प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बंद होने के विरोध में 49 दिन क्रमिक अनशन और 6 दिन से आमरण अनशन मे बैठे छात्रों का समर्थन करने आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. पहुंचे| प्रदेश महासचिव जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व मे युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्तों ने इलाहाबाद एयरपोर्ट पर भारी संख्या में उनका स्वागत किया और गाड़ियों के काफिले के साथ भारी बारिश के बीच छात्रसंघ भवन पहुचे|
इसके बाद छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीनिवास बोले कि मैं प्रियंका गांधी का संदेश लेकर आप लोगों के बीच आया हूँ, अगर 1 सप्ताह के अंदर आपकी बात नहीं सुनी जाती तो पूरे देश से युवा कॉंग्रेस के साथी आयेंगे| रात 9 बजे तक छात्रों के बीच रहने के बाद आंदोलन मे जेल गए साथियों के घर मिलने गए|
इसी क्रम में प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र 50 दिनों से आंदोलनरत हैं और पिछले 6 दिन से छात्रसंघ बहाली की माँग के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी माँगे अनसुनी हैं और उनका दमन किया जा रहा है। भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं से छात्रसंघ छीनने के लिए इतनी आतुर क्यों है?
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र 50 दिनों से आंदोलनरत हैं और पिछले 6 दिन से छात्रसंघ बहाली की माँग के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी माँगे अनसुनी हैं और उनका दमन किया जा रहा है।
भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं से छात्रसंघ छीनने के लिए इतनी आतुर क्यों है?https://t.co/LoZ7nKhBBM
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 27, 2019
युवा कॉंग्रेस के लखनऊ से खुर्शीद, बनारस से राघवेन्द्र चौबे, ओम शंकर, आदि और प्रयागराज के NSUI जिलाध्यक्ष पृथ्वी प्रकाश तिवारी समेत सभी युवा NSUI पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमे पीयूष शुक्ला, फारूक खान, विपिन मिश्रा, विवेक तिवारी, जीशान, अकरम, विवेकानंद, विकास सिंह नितीन पांडे, अभिषेक देवा, सहजादुल हक़, आदि सैकड़ों साथी रहे|