Home इलाहाबाद इलाहाबाद: डॉ जेपी शुक्ला से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने वाला शातिर गिरफ्तार

प्रयागराज: झूंसी में प्रभावती हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी शुक्ला से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुलापुर झूंसी के रहने वाले राजेश उर्फ कृष्ण ने अपने साथी अभिनव के साथ मिलकर डॉक्टर से रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी।

ताबड़तोड़ छापामारी कर पुलिस ने तुलापुर, झूंसी के रहने वाले राजेश को उठा लिया। झूंसी में आवास विकास कालोनी योजना तीन में प्रभावती हास्पिटल चलाने वाले डॉक्टर जेपी शुक्ला को फोन कर दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। धमकी देने वाले ने खुद को संतोष यादव बताया। कहा, दस लाख रुपये पहुंचा दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे।

सीओ दारागंज आदेश त्यागी ने मोबाइल की डिटेल निकलवाई, सर्विलांस पर नंबर डाल पड़ताल की तो मामला खुल गया। पुलिस ने छापेमारी कर तुलापुर, झूंसी के रहने वाले राजेश उर्फ कृष्ण को उठा लिया। 22 वर्षीय राजेश ने अपने साथी अभिनव संग मिलकर रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी। अभिनव मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है। नैनी में रहकर वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। अभिनव की तलाश में छापामारी की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment