Home इलाहाबाद धूमनगंज में धारदार हथियार से युवक की हत्या

प्रयागराज: धूमनगंज की सैनिक कॉलोनी में नींवा के पास सुबह नित्य क्रिया के निकले लोगो ने मधुबन विहार कॉलोनी में आर्मी मेडिकल कोर के पूर्व कैप्टन बीके शुक्ला के घर के सामने शव पड़ा देखा। धारदार हथियार से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। वहीं उसके चेहरे पर जख्म के निशान हैं। शव जहां मिला है, कुछ दूर तक खून के निशान भी मिले हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर हत्यारों ने शव को घसीटकर फेंकने के बाद फरार हो गए। सुबह लोगों ने शव देखा तो भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास मिले मोबाइल के आधार पर शिनाख्त कराई। पुलिस तहकीकात कर रही है।

युवक के शव के पास ही मोबाइल मिला। उस पर कॉल करने के बाद धूमनगंज पुलिस को पता चला कि मोबाइल प्रतापगढ़ के रहने वाले इमरान का है। पुलिस ने फोन किया तो इमरान की पत्नी ने फोन उठाया और हत्या की जानकारी पाकर रोने लगी। परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस वारदात स्थल की जांच कर रही है। परिवार के लोग प्रतापगढ़ से पोस्टमार्टम हाउस पहुंच रहे हैं।

वहीं मधुवन विहार कॉलोनी में आसपास के लोगों को नहीं पता है कि रात में कब हत्या की गई। पुलिस को अभी प्रतापगढ़ का सही पता नहीं मिला है। वह प्रतापगढ़ से यहां कैसे पहुंचा, किसने हत्या की और हत्या का क्या कारण है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल मौके पर फील्ड यूनिट ने भी पहुंचकर जांच की। खून का नमूना लिया और अन्य साक्ष्य जुटाए।

You may also like

Leave a Comment