Home Latest गंगा विलास क्रूज: दुनिया के सबसे आलीशान और शानदार गंगा विलास क्रूज को लेकर सीएम योगी ने किया ट्वीट, क्या लिखा?

गंगा विलास क्रूज: दुनिया के सबसे आलीशान और शानदार गंगा विलास क्रूज को लेकर सीएम योगी ने किया ट्वीट, क्या लिखा?

by admin

बुधवार को सीएम योगी के ट्वीट ने इस जानकारी की पुष्टि की. ट्वीट के साथ ही सीएम योगी ने वाराणसी के महत्व और Ganga Villas Cruise की भव्यता को दर्शाने वाला एक वीडियो भी शेयर किया.

दुनिया का सबसे लंबा, शानदार और शानदार गंगा विलास क्रूज मंगलवार को वाराणसी पहुंचा। राजघाट से करीब आठ किलोमीटर पहले रौना गांव से पहले गंगा विलास को रोक दिया गया। क्रूज 12 जनवरी की रात को रविदास घाट पहुंचेगा। यहां से 13 जनवरी को पीएम मोदी वर्चुअली इस्तीफ़ा देंगे और डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होंगे.

बुधवार को सीएम योगी के ट्वीट ने इस जानकारी की पुष्टि की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया-आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाएंगे. ‘न्यू इंडिया’ की गति, शक्ति और शक्ति का प्रतीक यह रिवर क्रूज ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ में एकीकरण के नए अध्याय जोड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी सफर के दौरान उल्टी होती है? जानिए क्या है कारण

ट्वीट के साथ ही सीएम योगी ने वाराणसी के महत्व और गंगा विलास की भव्यता को दर्शाने वाला एक वीडियो भी शेयर किया. इसके साथ ही वीडियो में पीएम मोदी का संदेश भी दिखाया गया है.

कल 33 स्विस पर्यटक काशी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को एमवी गंगा विलास क्रूज को डिब्रूगढ़ के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। इस क्रूज से डिब्रूगढ़ जाने वाले 33 स्विस पर्यटकों का एक दल 10 जनवरी को वाराणसी पहुंचा। यहां शहनाई की धुन और लोकनृत्य से पर्यटकों का स्वागत किया गया। बाबतपुर से उन्हें एक लग्जरी वाहन में रामनगर बंदरगाह ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें- Best Online MBA Colleges List

पर्यटकों ने देखा रामनगर किला फिर उन्होंने नाव चलाते हुए गंगा आरती देखी। आरती देखने के बाद क्रूज पर लौट गए। आज यानी 11 जनवरी को हम चुनार का किला घूमने जाएंगे। वहां से मिर्जापुर के घंटाघर जाएंगे। इन पर्यटकों के लिए 12 जनवरी को रविदास घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव के मुताबिक टूरिस्ट ग्रुप में 32 टूरिस्ट और एक जर्मन गाइड है.

You may also like

Leave a Comment