Home Latest President In Varanasi : राष्ट्रपति आज वाराणसी पहुंचेंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद गंगा आरती देखेंगे

President In Varanasi : राष्ट्रपति आज वाराणसी पहुंचेंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद गंगा आरती देखेंगे

by admin

President In Varanasi:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को एक दिवसीय काशी दौरे पर रहेंगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री लखनऊ से रवानगी से कुछ देर पहले यहां हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति सबसे पहले काल भैरव मंदिर जाएंगे।

दर्शन पूजन के बाद श्रीकाशी विश्वनाथधाम पहुंचती है। बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने के बाद वह गंगा आरती देखेंगे। कार से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद शाम करीब सात बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति को विदाई देने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उधर, राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

इसे भी पढ़ें- Hot Air Balloon: काशी बना टूरिस्ट हब, लोगों ने लिया टेंट सिटी के साथ हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल का लुत्फ

राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार को अपना पहला दौरा करेंगे। एयरपोर्ट से गंगा घाट तक बैरिकेड्स लगा दिए गए। हर कदम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। छतों पर सशस्त्र पुलिस भी तैनात है। कार्यालय की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन कर दिया। जिलों के अलावा अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में फोर्स बुलाई गई थी। सुरक्षा प्रबंधन आठ आईपीएस संभालेंगे। सभी की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात बेपरवाह पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन में उनकी ड्यूटी से अवगत कराया गया.

बता दें कि रविवार देर शाम तक अधिकारी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे. जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उस रास्ते पर ट्रैफिक को 15 मिनट पहले रोक दिया जाएगा। सुरक्षा के इंतजाम करीब 450 आरक्षक व वरिष्ठ आरक्षक, 80 उपनिरीक्षक, 26 सपा प्रतिनिधि व 16 एएसपी करेंगे. दशाश्वमेध घाट पर नौसेना के साथ जल पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वायड भी रहेगा। सैनिक भी सादी वर्दी में तैनात थे।

इसे भी पढ़ें- Best Online MBA Colleges List

You may also like

Leave a Comment